Top 10 Insurance Company In India
Top 10 Insurance Company In India – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक न्यू ब्लॉग पोस्ट Top 10 Insurance Company In India में आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आप जानेंगे Top 10 Insurance Company In India तो आशा करता हूं कि आप लोग को पसंद आएगा Insurance का मतलब है| भविष्य मैं होने वाली अप्रिय घटनाओं से स्वयं की रक्षा करना | तथा अपने परिवार की रक्षा करना | Insurance करवाने के लिए बीमित व्यक्ति को Insurance Company वालों को कुछ रुपए देने होते हैं| Insurance 18 वर्ष से लेकर सभी उम्र के व्यक्तियों का किया जा सकता है | Insurance सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं | 1. जीवन बीमा ( Life Insurance ) 2. सामान्य बीमा (General Insurance) 1. जीवन बीमा :- अगर कोई व्यक्ति अपना Life Insurance करवा लेता है| तो अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु किसी कारण बस हो जाती है| तो बीमित व्यक्ति के मरने के बाद Insurance Company के दुवारा उसके परिवार वालों को मुआवजा दी जाती है | इसीलिए व्यक्ति को अपना Life Insurance अवश्य कराना चाहिए| ताकि उनके मृत्यु के बाद उनके परिवार वालों को कोई परेशानी ना हो| 2. सामान्य बीमा :- सामान्य