Posts

Showing posts with the label Top 10 Educational App Best Educational App

Top 10 Educational App Best Educational App In India 2023

Image
Top 10 Educational App Best Educational App In India शिक्षा वह अनमोल चीज हैं | जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने आंतरिक गुण को किसी भी व्यक्ति के सामने बोलकर, लिखकर तथा क्रिया के द्वारा प्रकट कर सकता हैं आधुनिक युग में अगर कोई व्यक्ति आनंदमय जीवन व्यतीत करना चाहता हैं | तो उसे शुद्ध तथा अच्छी शिक्षा लेनी आवश्यक हैं | ऐसा कहा भी जाता हैं | कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता हैं | शिक्षित व्यक्ति को हर जगह मान – सम्मान तथा आदर मिलता हैं शास्त्रों में ऐसा कहा भी गया है की राजा अपने राज्य में पूजे जाते हैं | परन्तु विद्वान लोग सभी जगह पूजे जाते हैं पहले समय में बच्चे अपने विद्यालय जाकर अच्छी शिक्षा लेते ही थे | और अभी भी बच्चे अपने विद्यालय जाते ही हैं | लेकिन बच्चे शिक्षक द्वारा समझाये गए कुछ बातों को समझ जाते हैं | और कुछ बात को नहीं समझ पाता हैं | इसलिए Education Apps को लाया गया हैं | ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई को अच्छे से कर सकते हैं तथा Covide -19 जैसे महामारी के समय में सभी Educational Apps ने सभी Students की पढ़ाई में अच्छी सहायता प्रदान की हैं और Online Educational Apps के जरिये महामार