Posts

Showing posts with the label भारत के 10 प्रसिद्ध National Park

Top 10 National Park India भारत के 10 प्रसिद्ध National Park

Image
Top 10 National Park India National Park ( राष्ट्रीय उद्यान ) का मुख्य उद्देश्य वन में रहने वाले जीव जंतु , पेड़ पौधे को संरक्षित करना है| क्योंकि आधुनिक युग में लोग लगातार वनों की कटाई करते जा रहे हैं | वनों की जगह बड़े-बड़े भवन तथा कारखाने दिख रहे हैं जंगलों की कटाई होने पर वन्यजीवों तथा पेड़ पौधों का आवास उनसे छिन हो रहा है | जिसके कारण वह धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं | इसीलिए National Park वन्य जीवों के लिए बनाया गया हैं | National Park बनाने के लिए कुछ दूर तक की भूमि को लिया जाता हैं जो की सरकार ही होता हैं | सरकार द्वारा उस क्षेत्र में वन्यजीवों के रहने के लिए वैसा वातावरण तैयार करवाता है | जिससे की जीव – जंन्तु आसानी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें | और उन्हें जीवन व्यतीत करने में कोई कठिनाई ना हो | National Park में वन्यजीवों के लिए वनों जैसा परिवेश ही तैयार कर किया जाता है National Park क्या स्थापना तथा नियंत्रण केंद्र सरकार के द्वारा की जाती है | लेकिन National Park की देखभाल राज्य सरकार के अधीन में की जाती है | 2000 ईसवी तक हमारे भारत में कुल National Park की संख्या 89 थी